चैम्पियंस लीग के दौरान अवैध होर्डिंगों से निपटने विशेष दल की रहेगी की नजर

Parking and ready made alternative route to Champions League.Raipur International Cricket Stadium
Raipur International Cricket Stadium

रायपुर 12 सितंबर 2014

  • चैम्पियन लीग के लिए पार्किंग और वैकल्पिक मार्ग हुआ तैयार

नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैचों के लिए नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी ने तैयारी पूरी कर ली है.इन मैचों के दौरान नया रायपुर क्षेत्र को अवैध होर्डिंगों और विज्ञापनों से मुक्त रखा जाएगा. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने बताया कि एनआरडीए नया रायपुर क्षेत्र में अनुबंधित विज्ञापन एजेंसियों के ही विज्ञापन और होर्डिंगों को अनुमति देगा और अन्य विज्ञापनों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए एनआरडीए ने विशेष दस्ते का गठन किया है. मैच के दौरान स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए चार स्थानों पर लगभग 90 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की गई है. साथ ही आने वाले दर्शकों को जलपान की सुविधा मिल सकें इसके लिए स्टॉल भी आवंटित किए गए हैं. श्री कुमार ने आज स्टेडियम के आस पास की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पार्किंग और स्टॉल लगाने के लिए एनआरडीए ने परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को लाइसेंस भी जारी किया है. दर्शकों के लिए सभी रास्तों पर दिशा सूचक भी लगाए जा रहे हैं.

पार्किंग की व्यवस्था नवागाँव और परसदा के पास की गई है. पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक जाने के लिए सिटी बसों की व्यवस्था की गई है इसके अलावा पैदल आने जाने वाले दर्शकों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया गया है. महासमुंद और रायपुर से आने वाले वाहन सीधे नवागाँव में पार्किंग कर सकेंगे. वहीं रायपुर से विमान पत्तन मार्ग और छेरीखेड़ी स्वागत वाटिका मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी नवागाँव में पार्क करना होगा वहीं दो पहिया वाहन को परसदा में पार्क किया जा सकेगा.