परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को न हो किसी भी तरह की परेशानी…प्रवेश पत्र को ही माना जाए पास.. सीएम बघेल

रायपुर – मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाॅउन के दौरान विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उत्तरपुस्तिका के वितरण में हुई अव्यवस्था जिसमें विद्यार्थियों कि काफी भीड़ जमा हो गई थी, इस अव्यवस्था को देखते हुए सीएम बघेल ने यह फैसला लिया है। कि परीक्षार्थियों को एग्जाम देने की जरूरत नहीं है बल्कि प्रवेश पत्र को ही पास समझा जाय।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है।