ग्लोबल ग्लेज कंपनी का मनेजर गिरफ्तार.. नौकरी के नाम पर ठगी है आरोप

अम्बिकापुर

आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिला मे नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले कंपनियो की बाढ आ गई है। गाहे बगाहे ऐसी कंपनियो द्वारा ठगी की चर्चाए सार्वजनिक होती रहती है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे संचालित ग्लोबल ग्लेज मार्केटिंग कंपनी भी एक ऐसी ही कंपनी है जो नौकरी के नाम पर बेरोजगारो से रुपए ऐंठने का काम कर रही है। ये हम नही कह रहे है बल्कि ऐसा कहना है कि कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने वाले कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश कुमार भगत का। जिन्होने बेरोजगार युवक युवतियो से मीडिया के माध्यम से ये अपील की है, कि इस फर्जी कंपनी के चंगुल मे कोई ना आए।  दरअसल ग्लोबल ग्लेज मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ सप्ताह भर पूर्व कोतवाली थाना मे ,, 20 से अधिक बेरोजगारो ने ये शिकायत दर्ज कराई थी कि नौकरी के नाम पर उनकी ट्रेनिंग करा कर कंपनी के संचालको ने उनसे 15-15 हजार की ठगी की है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कथित मार्केटिंग कंपनी के चार जालसाजो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही आज पुलिस ने कंपनी के मनेजर सुरेश राम कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है।