गृहमंत्री ने नवीन थाना भवन रमकोला का लोकार्पण किया

सूरजपुर

23 अक्टूबर को नवीन थाना भवन रमकोला का लोकार्पण मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा मंत्री गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छ0ग0 शासन के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम गृहमंत्री ने नवीन थाना भवन में पूजा अर्चना कर फीता काटकर थाना का लोकार्पण किया इसके उपरान्त थाना के रोजनामचा में लेख कर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। सर्व प्रथम सभा को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने थाना के इतिहास के बारे में बताते हुये थाना भवन रमकोला की महत्ता के बारे में अतिथिगण एवं आमजनों को अवगत कराया साथ unnamed (25)ही थाना में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है जिस कारण नक्सल समस्या पर अंकुष लगा है थाना भवन का निर्माण 40 लाख रू. की लागत से पूर्ण किया गया है। इसके उपरान्त आईजी टी.जे.लांगकुमेर ने कहा कि रमकोला निवासियों ने जिस प्रकार पुलिस को सहयोग प्रदान किया है उसी प्रकार लगातार सहयोग देते रहे पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है। मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा ने थाना व जिले की पुलिस को बेहतर कार्य करने पर सराहना की तथा आमजनों को कहा कि अपराध मुक्त समाज के लिये आमजनों का सहयोग बेहद जरूरी है, लोगों को कोई भी ऐसा कार्य न करने जिस कारण उन्हें किसी प्रकार की कोई परेषानी हो, नवीन थाना भवन के बनने से यहां की पुलिस बेहतर तरीके से कार्य कर सकेगी बताया तथा पुलिस अपने कर्तव्य निवर्हन एवं विषम परिस्थितियों में भी आमजनों के हित में कार्य कर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु कारगर उपाय करने हेतु सुझाव दिये। कार्यक्रम को जी.आर.चुरेन्द्र कलेक्टर सूरजपुर ने भी संबोधित कर रमकोला क्षेत्र के विकास हेतु किये जा रहे कार्यो के बारे में आमजन को अवगत कराया। unnamed (27)गृहमंत्री ने थाना की भव्यता को देखकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय, एएसपी मनीषा ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, थाना प्रभारी रमकोला रूंगटू राम टोप्पो को थाना की उच्च गुणवत्ता से निर्माण कराने एवं इस लोकार्पण कार्यक्रम को इतने बेहतर तरीके से करने हेतु बधाई दी। इस दौरान काफी संख्या में रमकोला के विभिन्न ग्रामों के लोग उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्षन एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर एवं मंच संचालन प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी के द्वारा किया गया। इस लोकार्पण समारोह के साथ ही मुख्य अतिथि ने खोंगानाला पुलिया रमकोला, सामुदायिक भवन गोविन्दपुर, रमकोला एनीकट सहित अन्य कार्यो का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में श्रीमती शषिकला पैकरा, लवकेष पैकरा, एएसपी मनीषा ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, विजय कुमार सिंह कमाण्डेंट 62वीं बटालियन सीआरपीएफ, थाना प्रभारी रमकोला रूंगटू राम टोप्पो, थाना प्रभारी प्रतापपुर, अनूप वाजपेयी, थाना प्रभारी चंदौरा कबीर साय, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, सरपंच ग्राम पंचायत रमकोला सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आगामी 26/10/14 को नवीन पुलिस चैकी करंजी एवं तारा का लोकार्पण मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा मंत्री गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छ.ग. शासन के द्वारा किया जायेगा।