खेल के प्रति छात्र जीवन से विषेष रूचि रही है : टी.एस. सिंहदेव

अम्बिकापुर

खेल से आपसी सौहार्दय और आपसी भाईचारा बढ़ता है, ऐसे खेलों के आयोजन से दूर-दूर से आये हुए खिलाडि़यों में एक ऐसा रिष्ता कायम होता है जो कि बरसों तक खेल के जरिये जुड़ा रहता है ऐसे खेलों का आयोजन हमेषा होता रहना चाहिए। खासकर मैं स्व. भीषम सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करूंगा कि उन्होंने सरगुजा जिले में गांव-गांव तक फुटबाल को पहुंचाने में अहम् योगदान दिया और उन्हीं के मेहनत का नतीजा है कि ऐसे आयोजन हो पा रहे हैं, उक्ताषय टी. जे. लांगकुमेर आई जी सरगुजा ने स्व. महाराजा एम. सिंहदेव स्मृति नाकआउट राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि खेल के प्रति छात्र जीवन से विषेष रूचि रही है और हमेषा में खेल का बढ़ावा देने के लिये जहां तक संभव हो सकता है मैं प्रयास करता रहा हूं और ऐसे आयोजनों में भी जीतना हो सकता है सहयोग करने को हमेषा तैयार रहता हूं। इस आयोजन के लिये मैं खासकर सरगुजा फुटबाल संघ और दिनेष तिग्गा को बधाई देना चाहता जिन्होंने इस आयोजन को लेकर काफी बढ़चढ़ कर आगे आकर प्रयास किया है। सभ्य मानवm.s.singhdev fotball turnament समाज के लिये आपसी सोहार्दय की भावना और आपसी भाईचारा बढ़ता है। महाराजा स्व. एम.एस. सिंहदेव की स्मृति में आयोजित यह आयोजन खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने तथा प्रोत्साहित करने का सषक्त माध्यम बनेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि पुलिस महानिरिक्षक टी.जे. लांगकुमेर, अध्यक्ष पुलिस अधिक्षक सरगुजा सुन्दराज पी. तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष टी.एस. सिंहदेव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए हाथ मिलाकर किया। शुभारंभ मैच चिरमिरी और भटगांव दुग्गा टीम के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने अच्छी खेल खेलते हुए खेल समाप्ति तक कोई भी गोल नहीं किया। जिसके बाद अंतिम में ट्रायबेकर का सहारा लिया गया जिसमें पैनल्टि सुट आउट से दुग्गा 2-0 से विजयी हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेष सचिव शफी अहमद, आलोक दुबे, जेपी श्रीवास्तव, बलराम मुखर्जी, द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिंन्हा, डाॅ. अजय तिर्की, त्रिभुवन सिंह, शफिक खान, राजू अग्रवाल, रषीद पेंटर, सत्येन्द्र तिवारी, षिव प्रसाद अग्रहरी, वेद प्रकाष शर्मा वेदी, इन्द्रजीत सिंह धंजल, मो. इस्लाम, मो. नसीम, राजेष सिंह काकू, अनिमेष सिन्हा, चुनमुन तिवारी, विनोद एक्का, सरफराज खान, राम विनय सिंह, प्रमेन्द्र बहादुर सिंह, विकास सिंह, संजय पाल, आनंद धर दीवान, दीपक कुजूर, ज्ञानेष्वर सिंह, कमल निकुंज, अमित पाण्डेय, दिनेष तिर्की, महेष(कोचि), दिनेष जायसवाल उपस्थित रहे। आज के मैच के निर्णायक विकास सिंह, ललित किषोर , आनंद धर दिवान, विनित जायसवाल थे, मंच संचालन नरेन्द्र सिंह टूटेजा ने किया। आज के मैच सनराईज कल्ब विश्रामपुर विरूद्ध ट्रायबल टाईगर अम्बिकापुर के बीच खेले जायेंगे। पुरे आयोजन में फुटबाल टीम दुर्ग, भिलाई, शक्ति जांजगीर-चांपा, बालोद, कोरबा, बिलासपुर, चिरमिरी, विश्रामपुर, चरचा कालरी, भटगांव दुग्गा, जरही, सुन्दरजंग लटोरी, सरगुजा पुलिस टीम, अदानी फुटबाॅल क्लब, ट्रायबल टाईगर, वाणिज्य कर की टीम हिस्सा लेगी।