खनिज माफियाओं पर पहले हुई कार्यवाही फिर छोडने का आदेश..!

सूरजपुर

एक तरफ कलेक्टर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने सख्त निर्देश दे रहे हैं वहीं आरोपी नियम का हवाला देकर छूट जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दिन ग्राम दुरती के ग्रामीण अवैध पत्थर के परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने  इसकी सूचना पटवारी को दी तथा पटवारी ने एसडीएम प्रतापपुर को दी। एसडीएम ने पटवारी को जप्तीनामा बना सरपंच के सुपुर्द करने के निर्देश दिये लेकिन कुछ ही देर बाद एसडीएम ने पुन: वाहन को छोडने के निर्देश दे दिये जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।

दुरती मरहठा के ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी नियमों का गलत फायदा उठाकर छूट जा रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि यदि कोई किसान अपना फसल मंडी में बेचने ले जाता है तो उन्हें पकड़ कर लाईसेंस मांगा जाता हैं, नहीं होने पर ग्रामीणों व किसानों को बेवजह परेशान किया जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस रवैये से परेशान होकर चक्काजाम करने की बात कह रहे हैं।  इस संबध में एसडीएम प्रतापपुर जगरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच की जायेगी।