कृषि विभाग में खरीदी का मामला..एक IAS की रिपोर्ट पर..पुलिस चेक करेगी कांग्रेस के सीनियर विधायक के लेटर पेड की हकीकत..

फ़टाफ़ट डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में बहुचर्चित नान घोटाले का मुद्दा अभी शांत भी नही है..की एक बार फिर कृषि सामग्री खरीदी मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.और यह मामला अब सुर्खियां बटोर रहा है..वही पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है..

दरअसल कृषि पर निर्भर इस प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार किसानों को कृषि सामग्री देती है..और इन्ही कृषि सामग्रियों की थोक में खरीदारी का मामला सुर्खियों में आया था..जिसके सम्बंध में 24 मार्च 2018 को कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विधानसभा में कृषि संचालक से जानकारी मांगी थी..और इस मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सदन में जांच की मांग की थी..

वही इस मामले में नया मोड़ तब आ गया था..जब इस मामले की जांच से बचने अधिकारियों ने नया नुस्खा अपना लिया..और हुआ यूं कि कृषि विभाग के मुख्यालय में इस मामले पर जांच नही करने विधायक सत्यनारायण शर्मा के लेटर पेड पहुँचने लगा..जिस पर इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने का उल्लेख किया गया था..जबकि विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ही इस मामले पर कार्यवाही की मांग की थी..और उनके द्वारा इस प्रकार का कोई भी लेटर पेड जारी नही करने हवाला दिया गया था..जिसके बाद आज आईएएस भीम सिंह ने राजधानी के राखी थाने में इस सम्बंध में एफआईआर दर्ज कराया है..और यह सम्भावना भी जताई जा रही है कि..पुलिस जांच जल्द ही आगे बढ़ सकता है..