कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारी-कर्मचारियों को किया सस्पेंड!

बलरामपुर. जिले में एक दिसम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसके मद्देनजर कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण को रोकने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमाओं में चेक पोस्ट बनाये गये हैं तथा लगातार कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में निगरानी दल गठित कर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 (1) (एक) (दो) (तीन) के तहत् कार्य में लापरवाही बरतने वाले 08 अधिकारी-कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामकृष्ण यादव एवं राजकुमार सिंह, पटवारी धरमपाल सिंह यादव, विजय यादव एवं रामप्यारे लाल नाग, सचिव बलराम सिंह एवं अनुप कुमार सिंह तथा वनपाल सीताराम मरावी शामिल हैं.