सरगुजा के सुनील का यानम पांडुचेरी में आयोजित..65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता में हुआ चयन..छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल टीम का होगा हिस्सा!

अम्बिकापुर. सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सुनील यादव का चयन स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बास्केटबाल बालक टीम में चयन हुआ है. छत्तीसगढ़ प्रदेश का बास्केटबाल टीम 26 नवंबर से 30 नवम्बर तक 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता यानम पोंडोचेरी में सम्मिलित होगी.

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के दल प्रबंधक राजेश प्रताप सिंह हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्कूल बास्केटबाल टीम का शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएससी टीम को 58-41और आईपीएससी टीम को 54-53 से. पुल का अंतिम मैच जो लीग पद्धति से चल रहा है. सीआईएससीई बोर्ड के टीम से आज शाम मैच है. छत्तीसगढ़ टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.जो कल से प्रारंभ होगा.

इस उपलब्धि पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव बधाई दी और आगे और अच्छा खेल का प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दिए.

राष्ट्रीय बास्केटबाल को बधाई संघ के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राहुल गोयल, आकाश गुप्ता, जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धनेश प्रताप सिंह, संघ के गौरव सिंह, कृष्णा प्रताप सिंह, नितिन त्रिपाठी, रघुनाथ मुखर्जी, दिपक सोनी, सतीश कश्यप, रश्मि सिंह, अनिता तिर्की, आबिद हुसैन और सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ ने भी शुभकामनाएं दी है.