कलेक्टर से शिक्षक की गुहार… ऩ्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी…

जांजगीर-चांपा (संजय यादव) अव्यवस्था से परेशान होकर एक शिक्षक ने इस बार कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्यओं को  लेकर न्याय दिलाने की मांगी की है। दरअसल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरीन में पदस्थ शिक्षक पंचायत सुरेश कुमार मधुकर फरवरी 2009 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सफलता पूर्वक 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं।  फरवरी 2017 से उन्हें पुनरीक्षित वेतनमान प्राप्त होना था जिसके बाद उनकी सैलरी हर माह 13 से 14 हजार रुपए बढ़ जानी थी लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उन्हें आज तक यह वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है । इसके लिए उन्होंने कई बार विकासखंड कार्यालय को आवेदन सौंपा और जिम्मेदार अधिकारियों से विनती की लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें कोरा आश्वासन देकर घुमाते रहे । विभाग की प्रताडऩा से बुरी तरह व्यथित सुरेश कुमार मधुकर ने आज जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से 1 माह के भीतर पुनरीक्षित वेतनमान एरियर्स सहित दिलवाने की विनती की और साथ ही न्याय ना मिलने की स्थिति में 1 माह पश्चात् जनदर्शन कार्यक्रम में ही आत्मदाह करने की चेतावनी  दी है ।