इस बैंक में लगा दिया जाता है ताला..कस्टमर बाहर करते है अपनी बारी का इन्तजार

भैयाथान

 

विकाशखण्ड मुख्यालय के ओड़गी रोड पे स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैन गेट पे बैंक कर्मचारी के द्वारा ताला लगाकर रोज रखा जाता है और बैंक में दूर दराज से आए ग्रामीण हो रहे भरी गर्मी में परेसान। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक परिसर के मैन गेट पे बैंक कर्मचारियों के द्वारा ताला लगा देने से ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैन गेट पे ताला लगने से ग्रामीण बैंक के अंदर नही जा पा रहे है। ग्रामीणों के कहने पर ताला खोलो तो बैंक कर्मियों कहते है। कि अभी नही खुलेगा बैंक में भीड़ हो जाता है। इस लिए बाहर से ही देंगे पैसा,  वही इस चिलचिलाती धूप में  ग्रामीण सुबह से आए होते है और इन्हें बैंक अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को शाम को पैसा दिया जाता है। दिन भर गर्मी में बिना कुछ खाए पिए सारा दिन बैंक के बाहर ही बिताना पड़ता है और शाम को पैसा ले के जाते है। वही जब दबंग लोग बैंक पहुचते है तो उन्हें तुरंत बैंक का गेट खोला जाता है और तुरन्त पैसा दे के भेज दिया जाता है। वही बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैंक के अंदर भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण मैन गेट पे ताला लगा दिया जाता है।