बोर्ड एग्जाम परिणाम से असंतुष्ट कलेक्टर ने एक्स्ट्रा क्लास लगाने दिए निर्देश

  • जिले में दशवी बारहवीं के परीक्षा परिणाम से कलेक्टर असंतुष्ट
  • शिक्षा विभाग को जारी किया निर्देश
  • मई माह में लगेंगी एक्स्ट्रा क्लास

 

अम्बिकापुर

 

सरगुजा जिले में दसवीं और बारहवीं के परिक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आने से सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने शिक्षा विभाग को उसकी गलतियों का हर्जाना लगा दिया है..कलेक्टर ने छुट्टियों के महीने मई में पूरे महीने एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए है..इस आदेश के तहत 31 मई तक जिले के सभी शासकीय विद्द्यालायो में कक्षा दशवी और बारहवी के लिए सुबह सात बजे से नौ बजे तक कक्षाए संचालित कर उसमे गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय की पधिया कराने के निर्देश दिए है..वही जहा इस क्लास में छात्र-छात्राओं को आने की प्रतिबद्धता नहीं राखी गई जो छात्र एक्स्ट्रा क्लास लेना चाहते है वो इच्छानुसार स्कूल आ सकते है लेकिन स्कूल के शिक्षको को पूरे समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है ।

गौरतलब है की इस वर्ष सरगुजा जिले में बारहवीं कक्षा का परिणाम 67 प्रतिशत ही रहा है जो संतोषप्रद नहीं है लिहाजा इस परिक्षा परिणाम से जिले के कलेक्टर की नाराजगी उनके इस निर्देश से ही पता चलती है..दरअसल कलेक्टर भीम सिंह सरगुजा आने बाद से ही स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बैठकों का आयोजन कर विभागों को समझाईस दे रहे थे और शिक्षा में सुधार की द्रष्टी से सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी भी बदल दिए गए लेकिन इसके बावजूद भी परिणाम संतोष जनक नहीं आये..परिणाम स्वरुप कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को गर्मियों में भी कक्षाए संचालित करने के निर्देश दे दिए है।