आरएसएस ने किया पूरे शहर मे पथ संचलन ,रणविजय ने कहा धर्मातंरण जटिल समस्या..

तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

 

आरएसएस ने किया पूरे शहर मे पथ संचलन
धर्मान्तर्ण जटिल समस्या रणविजय

जशपुर

jsp 4 (1)राष्ट्र स्वयं सेवक संघ ने द्वारा भव्य पथ संचालन का आईजान किया गया ,नगर के दो स्थानो से पथ संचालन प्रारम्भ हुवा ओर पूरे शहर का चक्कर लगा कर दोनों टुकड़िया,रणजीता स्टेडियम मे जाकर समापन समारोह आयजित किया गाय इस मोके पर राजा रणविजय सिंह जूदेव ,आरएसएस के कार्यवाह जोडावन सिंह ठाकुर,एवं विधयाधर सिंह कार्यवाह मोजूद थे
पथ संचलन जशपुर बीटीआई ग्राउंड,और कल्याण आश्रम से आरंभ हुआ,और दोनों टुकड़िया एक स्थान बस स्टैड मे आ कर मिली,स्वयं सेवक की पहली टुकड़ी बीटीआई मैदान से प्रारम्भ होकर पथ संचलन करते हुई ।भागलपुर चोक,स्टेडियम चोक,कल्याण आश्रम ,चिकित्सालय ,संगम चोक, शिव मंदिर चोक,दरबारी टोली हनुमान मंदिर गोशाला होते हुए,बस स्टेंड पहुची । इसी तरह दूसरी टुकड़ी कल्याण आश्रम मेदन से रवाना होकर स्वयं सेवक की टुकड़ी जय स्तम्भ चोक,राधा कृष्ण मंदिर,बालाजी मंदिर,हनुमान मंदिर,मधुवान टोली चोक,बेलमहादेव चोक,कदम टोली चोक,महाराज चोक,शनि मंदिर चोक,बिरसा मुंडा चोक,जैन मंदिर ,होते हुवे बस स्टेंड पहुची ओर वहा से दोनों स्वयं सेवक को की टोली मिल कर सरस्वती शिशु मंदिर,बाला साहब देश पांडे उद्यान होते हुए शिव मंदिर चोक पहुची ओर दोनों टुकड़िया यहा से पुनः अलग होकर स्टेडियम के मुखय द्वार ओर पश्चिम दवार से मेदन मे प्रवेश की ।

 

t 2t 3हजारो की संख्या मे स्वयं सेवक एकजुट होकर स्टेडियम ग्राउंड मे एकत्रित हुए , स्टेडियम मे ध्वजा रोहण किया गाय जिसके बाद मुखय वक्ताओ का उद्बोधन किया गया।
जिसके पश्चात सामामपन किया गाय इस मोके पर जिले भर के स्वयं सेवक इकठे हुवे ओर जशपुर मे पथ संचालन किया ,
इस मोके पर राजा रणविजय सिंह ने स्वयं सेवक को संबोधित करते हुए कह की इस स्वयं सेवक संघ के नियमो का पालन करना केसे चलन हे बेठना क्या करना क्या नहीं करना है इन सभी से हमे अंदर से सक्ति मिलती हा ईन सब के अलावा मुखय मुददा इलाके मे धर्मान्तरण की समसया बहोत ही जटिल समसाया ही जिसे हम सब को मिल कर लड़ना है

 

इसी मौके पर पर जोडावन सिंह ठाकुर कार्यवाह ने साखा मे होने वाली प्रार्थना का भावार्थ स्वयं सेवको को समझाया ,जिसमे त्याग ओर समर्पण की भवन को जागृत करना,मातृ भूमि से प्रेम जेसे कई बाते स्वयं सेवको को बताई।