अम्बिकापुर के नेहरु वार्ड मे नेता प्रतिपक्ष की चौपाल

अम्बिकापुर

वार्ड क्रमांक 25 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड में नेता प्रतिपक्ष व विधायक अम्बिकापुर टीएस सिंहदेव ने चैपाल लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी। आमजनों ने विधायक को अपने बीच पाकर सर्वप्रथम वर्षों से सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को कम से कम दो डिसमील जमीन का पट्टा सर छुपाने हेतु दिलाने की मांग की। ताकि वे आराम से एक जगह से जीवनयापन कर सकें। आमजनों ने बताया कि वार्ड में काफी समय से निवास कर रहे हैं किन्तु बार-बार निगम की ओर से घर तोड़ने, अतिक्रमण सहित कई तरह की कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है, जिससे लोग अब परेषान हो गये हैं। सरकार निमय बना कर दो-दो डिसमील जमीन कम से कम दे देे और जो फीस अथवा टैक्स निर्धारित करना है कर दे आमजन देने को तैयार हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सभी को कहा कि मैंने विधानसभा में यह मामला उठाया है और सरकार कुछ न कुछ फैसला इस पर जरूर करेगी। क्योकि सिर्फ अम्बिकपुर शहर में ऐसे 50 हजार के आसपास लोग हैं जो कि सरकारी जमीन पर वर्षों से काबिज हैं उन सब को बेदखल करना उचित नहीं होगा। किन्तु आप सब यह प्रयास करें अब वर्तमान में कोई सरकारी जमीन पर कब्जा न करें। लोगों ने बताया कि काबिज जमीन पर जब वे शौचालय बनाना चाहते हैं तो नगर निगम द्वारा नहीं बनाने दिया जा रहा है उनसे पट्टा की मांग की जा रही है, कई घरों में शौचालय के लिये गढ्ढे खुदे हुये हैं किन्तु नगर निगम के कर्मचारियों के अड़ंगे के कारण शौचालय नहीं बन पा रहा है वे बनाने के पूर्व पट्टा की मांग करते हैं, नेता प्रतिपक्ष ने ऐसे घरों को दौरा कर जानकारी ली। लोगों ने नाली को ढकने, नाली बनवाने की भी मांग की।