सरगुज़ा : नंगे तार में फंसकर हुई बालिका की मौत, 9 महीने बाद 10 आरोपी भेजे गए जेल

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा महादेव पारा में 3 मई 2020 को नंगे तार में फंसकर बालिका कुमारी जीनिमा करियाम की मौत हो गई थी। मृतिका के पिता के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जाँच की गई। पुलिस द्वारा महादेव पारा के राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, उदयराम, प्रदीप सिंह, नंदलाल सिंह पैकरा, अशोक, कुमारु मरकाम, तपेश्वर, बिगन एवं जसवंत के घरों के कनेक्शनों की वैध अथवा अवैध होने के संबंध में जानकारी ली गई।

उपरोक्त सभी 10 लोगों के घरों के विद्युत कनेक्शन अवैध होने की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा प्रदान किये जाने के बाद, उदयपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान अपराध का घटित होना पाए जाने पर मामले में अपराध क्रमांक 15/2021 कायम कर धारा 304, 34 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी 10 आरोपियों को सोमवार को न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक सिकन्दर आलम, लाखन सिंह सहित अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।