शहीद दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत!

क्रांति रावत
उदयपुर से फटाफट न्यूज के लिए

Surguja News: 30 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा में शहीद दिवस एवं कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के अवसर पर पूर्व एसएमडीसी सदस्य भरत लाल गुप्ता जी के मुख्य आतीथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित कुमार राय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सलका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय छात्र-छात्राओं में शहीद दिवस के अवसर पर भाषण एवं गीत प्रस्तुत किया।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से विद्यालय छात्र छात्रों को स्वच्छता के संदेश के लिए क्राफ्ट का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यार्थियों को सीसीआरटी के प्रशिक्षार्थी शिक्षक ऋषि कुमार पांडे ने पतंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने का कोशिश किया। कार्यक्रम में उपस्थित रामकृष्ण मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के बारे में बताया इनके माध्यम से परचुरे शास्त्री एवं महात्मा गांधी की मित्रता को विद्यालय द्वारा याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य ने नशा मुक्ति पर विशेष जोर दिया तथा विद्यार्थियों से मादक द्रव्यों से दूर रहने का आह्वान किया।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से पेन कंपास एवं बैग से पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन विद्यालय की व्याख्याता मेरी बहालेन धान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता आशीष कुमार एक का एवं गुरु गुरूदास महंत की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं विद्यालय प्रांगण के सभी स्टाफ मौजूद रहे।