अग्रसेन महाराज की 5138वीं जयंती के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अम्बिकापुर

अग्रवाल सभा द्वारा श्री अग्रसेन महाराज की 5138वीं जयंती के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओं और बच्चों ने काफी संख्या में हिस्सा लेकर विभिन्न विधाओं में प्रस्तुती दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सबसे रोचक और मजेदार प्रदर्षन रहा फैंसी डेªस प्रतियोगिता को जिसमें विभिन्न व्यक्तियों व अदाकारों के वेष में बच्चों व महिलाओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्षन किया। जहां एक आरे रीना अग्रवाल ने नवरात्र पर्व को देखते हुए मां काली का रूप धर कर जबरदस्त कला का प्रदर्षन किया। वहीं काॅमेडी नाइट विथ महिला सभा ने तो पुरे दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। कपील, मंजू, दादी, बुआ, अम्बर, पलक, गुत्थी, सांता जैसे किरदारों में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने ऐसा रोल किया कि पुरे अग्रसेन भवन ही तालियों की गड़गड़ाहट से गंूज उठा। कार्यक्रम में कपील की भूमिका में आयुषी, मंजू-साक्षी गर्ग, दादी-साक्षी अग्रवाल, बुआ-सोनम, अम्बर-सिल्की, पलक-षिवांगी, गुत्थी-अंषीका, सांता-उष ने निभाया। वहीं तांत्रिक की भूमिका में पायल, लेडी आर्मी की भूमिका में नेहा तथा इसके साथ ही नागकन्या, गब्बर सिंह, अग्रसेन महाराज सहित कन्य कलाकारों के किरदारों को अग्रवाल समाज की महिलाओं और बच्चों निभाया। इस दौरान अग्रवाल सभा के पुरूषों के लिये कुर्सी दौड़, महिलाओं के लिये ड्राय फ्रुट से ज्वेलरी बनाओं व दिपावली ग्रिंटिंग बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं अग्रवाल सभा के लिये शुटिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही इनके निर्देषन में अग्रवाल महिला सभा व युवा सभा द्वारा अग्रसेन महाराज की 5138वीं जयंती पर आयोजित समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ठ कार्य किया। समापन अवसर पर पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने, विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने तथा समाज के मेधावी बच्चों व सेवाभीवी सदस्यों का मंच से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सचिव अजय केडिया, उप सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामा अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अनिता बंसल अध्यक्ष महिला सभा, संतोष अग्रवाल, रंजु अग्रवाल, अंजु गर्ग, उर्मिला अग्रवाल, पवन केडिया, आशीष गर्ग, रोशनलाल अग्रवाल, कृष्ण मंगल, राजकुमार अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल केदमा, विकास अग्रवाल, प्रशांत गोयल, ऋषि सिंघल, सुमित मितल, सूरज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पिं्रस गोयल, अंकुर अग्रवाल, अविनाश मित्तल, विकास गोयल, उमंग गोयल, सूरज अग्रवाल, राम चंन्द्र अग्रवाल, घनष्याम गर्ग, अषोक अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, अरविन्द, लेखराम, संजय गोलय, अरविन्द सिंघानिया, शिव अग्रवाल, श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरिता सुल्तानिया, प्रेमलता गोयल, निलिमा गोयल सहित काफी संख्या में अग्रवाल सभा, महिला सभा व युवा सभा के कार्यकर्ता व समाज के लोग उपस्थित थे।