यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर मात्र 48 मिनट में.. नेहरूनगर अस्पताल से रायपुर पहुंचाया..

बिलासपुर -आज अपोलो हाईटेक हास्पिटल नेहरू नगर से मनीष राठी पिता नथुलाल राठी उम्र 47 वर्ष निवासी गंजपारा का ईजाल के दौरान स्वास्थ्य सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से अपोलो हाईटेक हास्पिटल नेहरू नगर से ईलाज के लिए राम कृष्ण हास्पिटल रायपुर भेजा गया जिसे सुबह 11.20 को रवाना किया गया जिसकी यातायात व्यवस्था हेतु प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं रायपुर पुलिस की सहायता से मात्र 48मिनट में एम्बुलेंस को अपोलो हाईटेक हास्पिटल से राम कृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।
जिसमे हाईवे पेट्रोलिंग-01 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा गुरूद्वारा तिराहा में सउनि. बोधन लाल साहू, नेहरू नगर चौक में सउनि. पहलवान सिंह, कोसानाला में प्रधान आरक्षक मदन लाल, सुपेला चौक में प्रधान आरक्षक सुशील पाण्डेय, चन्द्रा मौर्या चौक में प्रधान आरक्षक राजमणी, पावर हाउस चौक मे प्रधान आरक्षक तोप सिंह, खुर्सीपार गेट में सउनि प्रवासी यादव, डबरा पारा में सउनि. उमाकांत यादव, ज्योति हास्पिटल कंटिंग प्रधान आरक्षक मदन लाल, चरोदा बस स्टेण्ड निरीक्षक भारती मरकाम, जीआरपी चरोदा में हाईवे पेट्रोलिंग-02, जंजगिरी मोड में सउनि चंद्रिका प्रसाद, रायल खालसा ढाबा में निरीक्षक डी पी पात्रे, रावतपुरा कालेज मोड में सउनि महेश मिश्रा, कुम्हारी टोल में उप निरीक्षक आर.एस राजपूत, रायल के द्वारा मोर्चा संभाला गया।