मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वच्छता पर दाग बनी सड़क

सड़क पर भरा रहता है नाली का पानी, अधिकारियों ने जाहिर की चिंता

अम्बिकापुर दीपक सराठे 

मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पुराना सीएमओ कार्यालय सहित कई विभागों तक पहुंचने वाली सड़क में महीनों से नाली का पानी भरा होने व सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाने पर आज अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है। सड़क के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह व स्टूवर्ट अमरनाथ कश्यप ने गंदगी के मद्देनजर तत्काल महापौर डॉ. अजय तिर्की को इसकी जानकारी देकर तत्काल प्रभाव से जाम नालियों की सफाई करवाने का आग्रह किया। इस आग्रह पर तत्काल महापौर श्री तिर्की मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया। महापौर का कहना है कि जाम नालियों को तत्काल सफाई करवाने की व्यवस्था की जायेगी, जहां तक सड़क जर्जर होने व नाली का पानी सड़क में होने का सवाल है। उसे भी बरसात के बाद व्यवस्थित किया जायेगा।

ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर की सड़क में नाली के पानी से होकर अधिकारी सुबह-शाम गुजरते हैं। ज्यादा बारिश होने पर गंदा पानी अस्पताल परिसर के अंदर भी घुस जाता है। मरीज भी उक्त मार्ग में दिन भर आवागमन करते हैं। सड़क पर बजबाजी नाली का पानी व गंदगी का आलम होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुये अस्पताल अधीक्षक ने महापौर के साथ मिलकर जाम नाली को साफ करवाने व सड़क को पिंचिग कराने की मांग की है। महापौर ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।