खलबत्ता और सिलबट्टे बेचने वाली महिला ने उत्तीर्ण कि PSC की परीक्षा…

फटाफट स्पेशल : महाराष्ट्र – भंडारा जिले की रहने वाली इस बेटी ने आज यह साबित कर दिया कि ” शिक्षा में परिस्थिति व्यवधान नहीं बनती, परिस्थिति केवल बहाना होती है” मेहनत करने वाले लोग किसी भी परिस्थिति में सफलता हासिल कर जाते हैं।

आज एक ऐसी ही महान हस्ती कि ख़बर हम आपको देंगे। जिसने अपने जीवन के हर उतार चढ़ाव को सहन करते हुए कभी हार नहीं मानी और अपना जीवन सफल बनाया .
WhatsApp Image 2020 10 26 at 13.55.17

पद्मशिला ने लव मैरिज की हुईं थीं, लेकिन पति के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके बाद उसने खलबात्ता और पत्थर के सिलबट्टे बेचना शुरू किया।

उस समय उसका एक छोटा बच्चा भी था। लेकिन उसने हार नहीं मानी और खलवत्ता सिलवट बेचते हुए यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल कर पीएससी फाइट कर लिया।

आपको बता दें कि पद्मशिला बौद्ध परिवार के अन्तर्गत अती है। उनकी इस मेहनत पर पूरे देश को गर्व है। हम उनके इस संघर्षमई जीवन और उनके परिश्रम को सैल्यूट करते हैं।

हम अपना सम्पूर्ण जीवन शिकायत करते ही निकाल देते है , हमारी जरूरते कभी पूरी ही नहीं होती लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास सचमे कुछ न होते हुए भी अपना जीवन सफल करके दिखाते है , इसका जीता जगता उदाहरण आपके सामने है।