जिस नगर पालिका के कंधे पर शहर के सफाई व पानी निकासी का जिम्मेदारी…उसी के कार्यालय परिसर में भरा बारिश का पानी….जिम्मेदार अनजान…

जांजगीर चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका के कंधे पर शहर के पानी निकासी से लेकर साफ-सफाई की जिम्मेदारी है। आज उसी कार्यालय मे गंदगी व बारिस का पानी भर गया है। जहां आने जाने वालो को खासे परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाउजुद भी जिम्मेदार अधिकारीयो को जनप्रतिनिधियो का ध्यान इस ओर नही है। नगर पालिका कार्यालय के सामने बारिस का पानी भरने से कार्यालय में काम प्रभावित हो रहा है और न ही पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था है . जिसके कारण जब भी बारिस होता है तब नगर पालिका कार्यालय परिसर पर पानी का भराव हो जाता है। नगर पालिका के पास पर्याप्त संसाधन व सफाई कर्मी है.बाउजुद कार्यालय परिसर मे पानी भर जाना निश्चित ही पालिका के अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। लोगो मे चर्चा है कि जिस नगर पालिका की जिम्मेदारी शहर के पूरे 25 वार्डो मे सफाई व पानी निकासी की जिम्मेदारी है आज उन्ही के कार्यालय परिसर पर पानी का भराव होना चिंता का विषय हैं ।