नेता प्रतिपक्ष ने किया जिला अस्पताल का आक्समिक निरीक्षण

अम्बिकापुर 

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एंव अम्बिकापुर विधायक टी.एस.सिंहदेव ने आज अपने विधासभा क्षेत्र मे स्थित संभाग के सबसे बडे जिला अस्पताल का आक्समिक निरीक्षण किया। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का दर्जा प्राप्त अम्बिकापुर जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मेडिकल वार्ड का भ्रमण किया और मरीजो से मुलाकात कर अस्पताल मे प्राप्त सुविधाओ की जानकारी ली। इसके साथ ही जिला अस्पताल के बल्ड बैंक और चिकित्सकीय मशीनो की जानकारी ली।

दरअसल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का ये आक्समिक निरीक्षण उस दौरान हुआ , जब वो सीतापुर विधायक की बिगडी तबियत के बाद उनसे मुलाकात करने जिला अस्पताल पंहुचे थे। अपने इस निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री सिंहदेव ने बताया कि मेडिकल वार्ड मे प्रत्येक मरीजो से मिलने के बाद ये पता चला कि मरीजो को अस्पताल की ओर से पूरी सुविधाए दी जा रही है। इधर नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल मे सिकलसेल से पीडित मरीजो की बढती संख्या और रक्त उनके लिए अस्पताल मे अनुपल्बध बल्ड पर गंभीरता जताई। श्री सिंहदेव के मुताबिक जिला अस्पताल मे रोजाना 20 से 25 मरीज ऐसे आते है जो सिकलसेल से पीडित होते है। पर अस्पताल के बल्ड बैंक मे इतनी संख्या इस दौरान कुछ मरीजो और उनके एटेंडर से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष को ये जानकारी भी हुई कि जिला अस्पताल मे बल्ड के साथ ही चिकित्सकीय मशीनो की कमी है। जिसके लिए उन्होने कहा कि कुछ मशीने तो विधायक मत से उपल्बध करा दूंगा,, लेकिन ज्यादा बडी चिकित्सकीय मशीनो के लिए शासन स्तर पर चर्चा कर उसकी उपल्बधता की व्यवस्था की जाएगी।