राजधानी में हुई एआइपीसी की महत्वपूर्ण बैठक.. प्रदेश सरकार के कार्यकाल एवं संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा

रायपुर। राजधानी रायपुर में एआईपीसी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के परिचय उपरांत चर्चा प्रारंभ की गई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सदस्यता विस्तार के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई, इसके साथ 2018 में निर्वाचित होकर सत्ता में आई प्रदेश कांग्रेस के 2 वर्ष पूर्ण होने पर शासन की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया।

इस बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर भविष्य में सभी वर्गों को जोड़कर उनकी समस्याओं का निदान करने एवं प्रदेश के विकास पर विशेष जोर दिया गया।

एआईपीसी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, माननीय सचिव ऐश्वर्या सिंहदेव, समन्वयक सोशल मीडिया एवं संचार दीप सारस्वत, इंडियन नेशनल कांग्रेस समन्वयक मुकेश चंद्राकर, समन्वयक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय श्रीवास्तव, समन्वयक कार्यक्रम व आयोजन स्नेहिल भारद्वाज, वित्तीय समन्वयक रवि गवलनी, समन्वयक अनुसंधान) सुदीप मैटर, समन्वयक (समन्वय एआईपीसी इकाई) प्रणवदास,समन्वयक (सदस्यता विस्तार, रायपुर) शिल्पराज देवांगन व रणविजय सिंहदेव – समन्वयक (सदस्यता विस्तार, सरगुज़ा) उपस्थित रहे।