होली मिलन के नाम पत्रकारो का झुंड कर रहा अवैध वसूली.. अधिकारी, ठेकेदार व जनप्रतिनिधि इन कथित पत्रकारों से परेशान..

जांजगीर-चांपा। देश के अलावा पूरा प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से डरे सहमे हुए है..तो जांजगीर-चांपा जिले मे एक अलग तरह का वायरस फैला हुआ है। जहां आम लोगो के अलावा अधिकारी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि सभी डरे सहमे है। होली मिलन के नाम पर कथित पत्रकारो का एक झुंड अधिकारी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधियों के पास जाकर अवैध वसूली कर रहे है। जिसके कारण सभी लोग परेशान हो गए है। वही इसकी चर्चा अब शहर के चौक चौराहो मे भी होने लगी है।

शहर मे कथित कुछ लोग पत्रकार संगठन के लोग होली मिलन के नाम पर अवैध वसूली कर अपने जेब भर रहे हैं। इन लोगो द्वारा शहर के सभी शासकीय कार्यालय व निजी प्रतिष्ठानो में अपने आप को पत्रकार बताकर वसूली का धंधा बना लिये है। इनका पत्रकारिता से दूर-दूर कोई नाम नही है। सिर्फ किसी वेब न्यूज या किसी चैनल का आईकार्ड बता कर अपने आप को पत्रकार कहलाते फिरते रहते है। इन कथित पत्रकारो के कारण जिले के प्रतिष्ठित प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार लज्जित होते है। इन लोगो को खबर या किसी घटना से कोई लेना देना नही होता। सुबह होते ही ये अपना बोरिया बिस्तर उठाकर अपने अवैध वसुली में निकल जाते है।

इन दिनो ऐसे पत्रकारो की शिकायत आम हो गई है। इन लोगो को न अपने संस्था से डर होता है.. और न अपने इज्जत से ऐसे लोग जो रात दिन मेहनत से काम करने वाले पत्रकार होते है उनका नाम खराब करते हैं। अधिकारियों के पास हो किसी निजी लोगो के पास बड़ी-बडी डिगें हाक कर अपने आप पत्रकार साबित करते है। वही पैसे देकर आई कार्ड व माइक आई डी बनवा कर अवैध वसुली करते रहते है।