पुलिस पर टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 499 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 95 अधिकारी शामिल

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आलम यह है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं, जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. कुल मिलाकर इस समय महाराष्ट्र में 821 पुलिस अधिकारी और 3269 पुलिस कर्मी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं या घरों में आइसोलेट हैं. यानी कुल मिलाकर चार हजार से अधिक महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं.

दरअसल, न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 499 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित कर्मियों में 95 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में महामारी फैलने के बाद से महाराष्ट्र में कुल संक्रमित पुलिस अधिकारियों की संख्या 5854 है. राज्य में कांस्टेबल से लेकर सहायक उप-निरीक्षक तक कुल 40959 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि अब तक महाराष्ट्र पुलिस बल के 46 अधिकारियों और 459 कर्मियों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. मुंबई में अब तक कुल 10666 पुलिस कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 126 की मौत हो गई. इसके अलावा वर्तमान में मुंबई पुलिस बल में सक्रिय मामलों की संख्या 1273 है.

बता दें कि महाराष्ट्र में नए कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें ओमिक्रोम वाले रोगी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को 39,207 नए कोरोनोवायरस संक्रमण के मामले आए हैं, जो सोमवार की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं इस दौरान महामारी से संबंधित 53 मौतें दर्ज की गईं.