BREAKING : जब ओएलएक्स में वाहन बेचने का विज्ञापन करना मंहगा पड़ गया … एकांउट से 30 हजार हुआ गायब..


जांजगीर चांपा। सोशल मिडिया लोगो के लिए अब सुविधाओं से ज्यादा मुसीबत बनते जा रहा है। जांजगीर के चंदनिया पारा निवासी अमर गोयल पिता गोेकुल गोयल को अपना वाहन बेचने के लिए ओएलएक्स सोशल साइड में विज्ञापन करना उस समय महंगा पड़ गया। जब उसके एकाउंट से 30 हजार गायब हो गया। अमर अपने वाहन छोटा हाथी को बेचने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन कर फोटो अपलोड कर दिया। कुछ दिन बाद एक कस्मर का फोन अमर के पास आया है और वाहन की कीमत पुछने पर अमर द्वारा वाहन की कीमत 1 लाख 15 हजार बताया। फिर क्या कस्मर ने सौदा मंजुर होने के बाद एडंवास देने की बात कही। कस्टर ने अमर से मोबाइल नंबर से एडंवास में पेमेंट देने की बात कही और अपना मोबाइल नंबर देने कहते हुए एडंवास मे 30 हजार देने की बात कही। कस्टमर के कहे अनुसार अमर ने अपना मोबाइल नंबर दे दिया । फिर थोडी देर मे अमर के पास एक मैसेज आया .और अमर के एकांउट से 30 हजार डेबिट होने का मैजेस आया। फिर क्या प्रार्थी अमर का माथा चकरा गया । उसके एकाउंट से 30 हजार निकल गये थे। अमर ने फिर से उस कस्टमर को फोन कर जानकारी लिया । तब तक कस्टमर का फोन बंद हो चुका था। अब अमर को अपने से ठगी होने का पता चल गया। अमर ने इसकी शिकायत जांजगीर थाने मे दी । पुलिस ने कस्मर के आये फोन से लोकेशन की जानकारी ली तो पता चला यह मोबाइल नंबर जिससे फोन आया था 7534876387 व 09817331298 है और इस नंबर में प्रदीप कुमार वर्मा नाम बता रहा है । फिलहाल इसका लोकेशन मथुरा बता रहा है। प्रार्थी के सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।