इस राज्य में शराबबंदी के बाद..पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक!..

फ़टाफ़ट डेस्क. शराबबंदी के बाद अब पान-मसाला को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार राज्य में पान-मसाला के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से एक साल की रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में विभिन्न ब्रांड के पान-मसालों बिक्री पर रोक लगा दी है.

प्रतिबंधित लगे ब्रांड में रजनीगंधा, राज निवास, सुप्रीम पान पराग, पान पराग, बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर, पैशन, कमला पसंद और मधु पान-मसाला शामिल हैं.

बैन की सूचना राज्य के सभी डीएम, एसपी, कमिश्नर और सिविल सर्जनों को दिए जाने के साथ इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है.