आपने कभी सुना है एक मजदूर का बिजली बिल 75 करोड़ रुपये …

कोरबा- दो कमरों का घर.. दो बल्ब और दो पंखों का बिल 75 करोड़ रुपये… 75 करोड़ रुपये का ये कारनामा किया है कोरबा विद्युत् विभाग ने.. यहाँ मेहनत मजदूरी करने वाली एक महिला के घर पूरे 75 करोड़ का बिल भेज दिया गया है.. महिला को अचरज तब हुआ जब उसने बिल देखा और देखते ही महिला के होश उड़ गए, क्योकी मजदूरी कर के जीवन चलाने वाली महिला के लिए इतना बड़ा भुगतान कर पाना असंभव सा था..

ऐसे में उसने अपने बिल की गड़बड़ी की शिकायत विद्युत विभाग में की है इधर विद्युत विभाग का कहना है कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण इस तरह की गलती हुई है जिसे दुरुस्त करा दिया जाएगा.. दरअसल मामला कोरबा जिले के भैसमा गांव का है जहां की रहने वाली सरिता यादव मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है और उसके एक छोटे से मकान में दो पंखे और दो बल्ब में ही बिजली का उपयोग होता है, मगर सरिता को यह नहीं पता था कि उसका यह उपयोग करोड़ों में होगा और करोड़ों ही नहीं बल्कि 75 करोड़ ऐसे में जब सरिता को एक महीने का बिजली बिल 750000000 मिला तो वह भी सदमे में है.. सरिता ने इस मामले की शिकायत विद्युत विभाग से की है और बिजली बिल दुरुस्त करने की मांग भी की है.. वहीं मजदूर के यहां 75 करोड़ के बिल से आसपास के लोग भी हैरत में है और बिजली बिल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं इधर विद्युत विभाग का कहना है कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण इतनी राशि छप गई होगी इसे जल्दी दुरुस्त करा कर दिया जाएगा और महिला से वास्तविक बिल का ही भुगतान किया जाएगा..