BREAKING : बिजनेस के नाम पर 28 लाख की ठगी का मामला चांपा थाने मे दर्ज.. खाद बीज के व्यवसाय के नाम किया गया ठगी

जांजगीर चांपा। चांपा थाना अन्तर्गत 28 लाख ठगी का मामला सामने आया है । पीडिता ने इसकी शिकायत चांपा थाने मे दर्ज कराया हैं। पीडिता गुलाब मोदी का सोशल मिडिया के माध्यम से उडीसा से एक कंपनी द्वारा प्रिया यादव नाम शख्स से संपर्क हुआ। जो खाद और बीज व्यवसाय के बारे मे जानकारी दी। जानकारी के अनुसार प्रिया यादव ने पिडिता को खाज बीज व्यवसाय से ज्यादा मुनाफा होने की जानकारी देकर व्यवसाय करने को कहा. पिडिता गुलाब मोदी ने उस शख्स के बहकावे मे आकर व्यवसाय करने के लिए राजी हो गया और व्यवसाय करने से पहले एक एकाउंट नंबर में पैसे जमा करने की बात कहते 28 लाख की राशि जमा कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद पिड़िता को न खाद ,बीज मिला न ही दुबारा उस शख्स से बात हो पाया . जब जाकर पिडिता को ठगी का एहसास हो गया . बाद में पिडिता चांपा थाने में इसकी शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पिडिता के शिकायत के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर रही है।