सूरजपुर मे संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
सूरजपुर
जिला मुख्यालय सूरजपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेडियम में 26 जनवरी 2017 को 68 वें गणतंत्र दिवस मुख्य समारेाह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं वन एवं विधि विधायी श्रीमती चम्पादेवी पावले ने गणतंत्र दिवस के रंगारंग समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2017 के मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़। इसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया गया।
परेड कमांडर प्रशिक्षु डी.एस.पी. श्रीमती निधि सोम, ट्वेसी कमांडर सूबेदार सनत ठाकुर , परेड में भाग लेने वाले प्लाटून सीनियर वर्ग सबसे पहले छ0ग0 शस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सिलफिली प्लाटुन कमाण्डर श्री पी.सी.चन्द्रहास गौतम, जिला पुलिस बल सूरजपुर पु़रुष प्रशिक्षु उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार तिवारी, जिला महिला बल के कमाण्डर प्रशिक्षु उपनिरीक्षक श्रीमती सुनिता भारद्वाज, नगर सेना पुरुष प्रशिक्षु उपनिरीक्षक श्री कपिल पाण्डेय, नगर सेना महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षक श्रीमती रष्मि सिंह, जुनियर वर्ग के प्लाटुन एन.सी.सी. में श्री विषाल कुमार देवांगन शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई गल्र्स गाइड में रिया सिंह, गाईड कन्या प्राची सोनी शासकीय कन्या उच्चत माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर , बालक स्काउट में  शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर शरद देवांगन, बैण्ड पार्टी जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई कु0 अकांक्षा यादव, पायलट एन.सी.सी. रविन्द्र साहू एवं सत्येन्द्र सिंह परेड में शामिल रहे। परेड समापन के बाद मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया एवं परेड कमांडरों के साथ ग्रुप फोटो लिया गया।
 unnamed 34
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल सूरजपुर  के 500 छात्र-छात्राओं के द्वारा पी.टी. प्रदर्शन की गई। आदर्ष विद्या पीठ मंदिर के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, इंजोर योजना स्कूल, माडर्न कान्वेन्ट स्कूल , कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय नारी शक्ति का प्रदर्षन, कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सूरजपुर द्वारा नागपुरिहा गाना पर प्रस्तुति की गई, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास सूरजपुर , सरस्वती षिषु मंदिर क छात्र-छात्राआंे द्वारा पापा कहते हैं के गाना मे नृत्य प्रस्तुत की गई, नवोदय विद्यालय बसदेई के बच्चों द्वारा कठपुतली डांस प्रस्तुत एवं हालीनूर पब्लिक स्कूल महगंवा द्वारा तुझको तोड लाउं तेरे लिये नामक गाना पर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नक्सल अभियान में शहिद 11वीं बटालियन प्लाटून कमाण्डर पोलिकार्प तिग्गा की पत्नी फुलकेरिया तिग्गा को शाल व श्रीफल भंेट कर सम्मानित किया गया।
 संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने स्टेडियम ग्राउन्ड में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक, अतिथि एवं उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 5-5 हजार रूपये की घोषणा की।
झांकी प्रदर्शन समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियों में प्रथम पुररूस्कार शिक्षा विभाग को, द्वितीय वन विभाग को तथा तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग सूरजपुर को प्रदान किया गया।
 परेड में आकर्षक मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल, द्वितीय पुरस्कार छ.ग. महिला बल, तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस एवं परेड में छात्र-छात्राओं में प्रथम जूनियर वर्ग में एन.सी.सी.शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, द्वितीय नवोदय बालक स्काउट बसदेई के छात्र एवं तृतीय गल्र्स गाइड सूरजपुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कस्तुरबा आवासीय विद्यालय सूरजपुर, द्वितीय में सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर, तृतीय में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा सात्वना पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले इंजोर योजना, कन्या माध्यमिक शाला सूरजपुर , न्यू माडर्न कान्वेन्ट स्कूल, गल्र्स हायर सेकण्डरी स्कूल सूरजपुर, आदर्श विद्या पीठ , जवाहर नवोदय विद्यालय कठपुतली डांस , होली नूर पब्लिक स्कूल, को दिया गया।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित प्रतिभाशाली छात्र मयंक गुप्ता ने 14वां  स्थान प्राप्त करने पर,जंगली हाथियों के निगरानी के लिए जगतराम मराबी, कुएं में गिरे हाथियो केा बचाने के लिए शैलेस गुप्ता को, रामकिशन सिंह बंशीपुर से, विमलेश राजवाडे द्वारा नलकुप निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए,डूडा के संजीव कुमार तिवारी द्वारा विभागीय योजनाओं में भूपेन्द्र कुमार साहू, ज्योति केरकेट्टा को , यशवंत पाण्डव खेल के क्षेत्र में, मोनिका तिर्की , ज्ञानोदय मुकबधिर विद्यालय की दिपा मिंज ने राष्ट्रीय खेल  200 मीटर दौड में स्वर्ण पदक, अंजली एक्का 100 मीटर दौड में कांस्य,   उद्यान विभाग में बेहतर कार्य के लिए ग्रा0उ0वि0अ0 तुलसीराम दिनकर को, शहनाज और प्रितम सिंह केा, राजस्व के क्षेत्र में चन्द्रशेखर जायसवाल को, विकास शुक्ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजित ओड़गी डा0 रमेश कुमार पटेल, अमित शर्मा, ग्रा.कृषि.वि.अ. उमा रानी सिंह, उमाकान्त सिंह , सुनिल कुमार, थ्वाइत, स्नेहा जायसवाल, लो0नि0 वि0 उप अभियंता पंकज कुमार सिन्हा ,सुखराम, करमचन्द्र, उधय राम, गावर्धन , उजित, को भी अच्छे कार्य करने के लिए अभिषेक सिंह, सूरजपुर की पुलिस विभाग में उत्कृष्ठ कार्य के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ थाना जयनगर के निरीक्षक तेजनाथ सिंह को, अपराधों के निराकरण के लिए भटगांव उपनिरीक्षक प्रदयुम्न तिवारी ओड़गी मो0 अजरूद्दीन खान थाना प्रभारी ओड़गी, सम्पति कर के संबंध में नगर निरीक्षक अनुप एक्का , लघु अधिनियम प्रतिबंधात्मक विश्रामपुर उपनिरीक्षक सुनिल तिवारी , अपराध विवेचना में उप निरीक्षक कपिलदेव चैकी तारा  एवं बसदेई चैकी से स्पेशल टीम से सरफराज फिरदौसी को एवं आरक्षक में मनीष पन्ना , विनय दान को उनके अविस्मरणीय कार्य एवं फोटाग्राफी के लिए नगर के श्री संतोष सोनवानी को प्रशस्ति पत्र देकर व अग्निशमन के वाहन चालक छक्के लाल राजवाडे , समाज सेवी राधेश्याम अग्रवाल ,को सम्मानित किया गया ।unnamed 32
           स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त ग्राम बनाने के लिए सूरजपुर  के ग्राम गंगापुर के सरपंच ठाकुर सिंह, गांगीकोट के सरपंच महेश्वरी ंिसंह, राजापुर के सरपंच स्वयंबर सिंह, बकना के सरपंच धनी ंसिंह, ग्राम न्याय समिति के अध्यक्ष चन्द्रपुर के सरपंच एवं मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय ,एबीइओ चंदन ठाकुर , मनोज वर्मा, रविनाथ तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
             इस अवसर पर मार्कफेड के अध्यक्ष राधा कृष्ण गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह,पूर्व विधायक भटगांव रजनी त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह, सभापति पंकज तिवारी, श्री राम कृपाल साहू, श्री आर.के. शुक्ला, राजेश अग्रवाल, रितेश गुप्ता, पार्षदगण सहित कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र, पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.साय , वनमण्डलाधिकारी श्री नवीद सुजायुद्दीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.भगत, एस.डी.एम. श्री विजेन्द्र सिंह पाटले , नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह, प्रिया गोयल, डा0 प्रियंका वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं तथा आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी श्री अजय मिश्रा, गुलाम अहमद खान, तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा अपर कलेक्टर श्री एम.एल. घृतलहरे ने किया।