सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुरपवाईजर के 120 पदों पर होगी भर्ती, प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 फरवरी से..

जांजगीर.चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देश पर जिले में शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मंे जिले के सभी 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई मंे चार फरवरी से 15 फरवरी तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लसेमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुरपवाईजर के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के लिए भर्ती एसआईएस कम्पनी लिमिटेड स्टेट प्रोजेक्ट एसआईएस प्रशिक्षण केन्द्र सलियाटोली जशपुर द्वारा की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय ने आज यहां बताया कि आईटीआई सक्ती में चार फरवरी को आईटीआई सारागांव एवं बम्हनीडीह में 5 फरवरी को आईटीआई मालखरौदा में 6 फरवरी को आईटीआई हसौद में 7 फरवरी कोए आईटीआई डभरा में 8 फरवरी को आईटीआई जांजगीर मंे 11 फरवरी कोए आईटीआई अकलतरा मंे 12 फरवरी को आईटीआई बलौदा में 13 फरवरी कोए आईटीआई खरौद में 14 फरवरी को तथा आईटीआई पामगढ़ में 15 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक आवेदक मूल प्रमाण पत्रों ंऔर फोटो सहित निर्धारित तिथि एवं स्थान मंे उपस्थित हो सकते हैं।