मैनपाट मे भिन्डी की सब्जी मे काकरोच का तडका..

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट मे सैलानियो की भीड को देखते हुए यहा छत्तीसगढ पर्यटन विभाग ने कई सुविधाए उपलब्ध कराई है। लेकिन पर्यटको की भीड और भोजन की उत्तम व्यवस्था ना होने के कारण मैनपाट के कमलेश्वेरपुर मे एक निजी व्यक्ति ने मरकरी नाम से एक रिसार्ट स्थापित किया है। जंहा पर कथित रुप से स्वादिष्ट और उत्तम भोजन खिलाया जाता है , और इसी वजह से आज इस रिसार्ट मे जिले महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया अपने कर्मचारियो के साथ दोपहर का भोजन करने पंहुचे। सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही भिन्डी की सब्जी मे काकरोच दिखा,, तो खाने वाले अधिकारी कर्मचारियो के मुह से कौर नीचे गिर गया।

भिन्डी की सब्जी मे काकरोच मिनले के बाद श्री सिसोसदिया ने इसकी शिकायत उस वक्त मौजूद होटल संचालक से की। लेकिन होटल संचालक ने इस शिकायत पर चोरी उपर से सीनाजोरी के अंदाज मे अपना जलवा दिखाते हुए खाने का पूरा बिल वसूल कर लिया। फिलहाल भिन्डी की सब्जी मे काकरोच का तडका खाकर अम्बिकापुर पंहुचे महिला बाल विकास अधिकारी ने इसकी शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी श्री जायसवाल से  की है , जिस पर उन्होंने जाँच उपरांत कार्यवाही की बात कही है।