भीमा तलाब के पार मे बैठकर सीएम भुपेश बघेल ने खाया छत्तीसगढ़ पकवान चीला,फरा,खुरमी ठेठरी…

जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित विधानसभा के अध्यक्ष डां. चरण दास मंहत सहित जिले के प्रभारी मंत्री ने जांजगीर के ऐतिहासिक भीमा तलाब को लोर्कापण करने के बाद पार मे बने बाबु की कुटिया में बैठकर छत्तीसगढ़ी पकवान का लुप्त उठाया। जिसमें चीला,फरा,चैसेला,बरा, आदि विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ के व्यजंन का मजा लिया। शहरवासीयों ने सुबह से मौके को खास बनाने के लिए मिलजुल यह इंतजाम किया था। सीएम भी शहर वासीयों के साथ मिल अपने साथीयों के साथ आधे घंटे तक खुरमी,ठेठरी,फरा चैसेला को बड़े चाव से खाया। सीएम को परोसने के लिए नगर के बच्चों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ी पकवान खा कर नगरवासीयो को आर्शीवाद भी दिया और साथ मे ग्रुपिंग फोटो भी खीचवायें। छत्तसीगढ़ी नास्ता के बाद विष्णु मंदिर का अवलोकन किया।