नपाध्यक्ष का पहले किया अपमान , फिर बाद में सम्मान..जिला प्रशासन के रैवये से नगर वासियो में गुस्सा..

जांजगीर चाम्पा । शहर के प्रथम नागरिक जांजगीर नैला नगर पालिका के निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गड़ेवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ 6 जनवरी सुबह जिला ग्रंथालय एवं दिब्याग स्कूल का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे,,,जहाँ सीएम भुपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री टीएस बाबा सहित जिले के कलेक्टर एसपी सभी प्रमुख़ अधिकारी मौजूद थे,,,कार्यक्रम में लोकार्पण करने गेट के सामने जैसे ही नपाध्यक्ष पहुँचे सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने नपाध्यक्ष सहित नपा सभपति  सहित अन्य लोगो को रोक दिया,,,जब नपाध्यक्ष ने अधिकारियों को अवगत  कराया कि नगर के प्रथम नागरिक हैं, नपाध्यक्ष है,,,फिर में सुरक्षा में लगे पुलिस वालों ने अंदर नही जाने दिया,,उल्टा सवाल करते हुए प्रवेश कार्ड दिखाने को कहा,,,जबकि लोकार्पण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष का नाम अतिथि के रूप में शिलालेख व आमत्रंण कार्ड में था,,,बाउजूद नपाध्यक्ष को अंदर नही जाने दिया ,,काफी देर तक काँग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोक होते रही लेकिन पुलिस ने एक नही सुना,,,बाद मे सभी बाहर ही इंतेजार करते रहे,,,,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की इस रैवये से सभी नाराज हो गए,,,और इसकी शिकायत नेताओ से करने लगे,,,बाद में पूरे कार्यक्रम को सफल होते देख प्रशासन भी अंत मे महौल को खराब नही करना ,चाह रही  थी, कलेक्टर बिगड़ते महौल को भांपते नपाध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने के बहाने उनका सम्मान कर सब का मुंह बंद कर दिया,,,बाद में जा कर मामला शांत हो गया। सीएम के पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन और मीडिया के बीच कई मौकों पर विवाद की स्तिथि बनी,,,यहाँ तक गौठान में भी मीडिया का प्रवेश में रोक लगा दिया था ,बाद में बात सीएम के सुरक्षा में लगे अधिकारी तक पहुँची तो मीडिया को गौठान अंदर प्रवेश मिला,,देखा जाय तो पूरे कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन ही व्यवस्था को बिगाड़ने में आगे रहे,,,किसी भी कार्यक्रम में मीडिया कवरेज को रोका नही जाता लेकिन यहाँ पुलिस प्रशासन हर जगह मीडिया को रोकते रही,,जिसके कारण मीडिया और पुलिस के बीच भी बहस हुई।