भालू के हमले से महिला घायल-तेंदू पत्ता तोडऩे के दौरान भालू ने किया हमला

 

सरगुजा जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र उदयपुर में हाथियों की दस्तक के साथ भालुओं का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह ग्राम मुडग़ांव की कलेश्वरी बाई तेंदू पत्ता तोडऩे जंगल घर के समीप वाले जंगल में गयी थी। इसी दौरान झाड़ी में छिपे भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया और नाखून से सिर व चेहरे पर नोचने और काटने लगा। अचानक हुये हमले से महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही भालू ने महिला पर ताबड़तोड़ कई बार हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला बेसुध होकर जंगल में ही गिर गयी। इसके बाद भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। लगभग बारह बजे करीब उसे होश आया तब वह खुन से लथपथ किसी तरह अपने घर पहुंची। संजीवनी एक्सप्रेस 108 से परिजनों के द्वारा उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर लाया गया। इस दौरान रास्ते में संजीवनी के ईएमटी कृष्णा श्रीवास एवं पायलट हेवन कुशवाहा ने केश की गंभीरता को देखते हुये रायपुर के डॉक्टरों से मोबाईल पर चिकित्सकीय परामर्श लेते हुये जीवन रक्षक दवाईयां भालु के हमले से घायल महिला कलेश्वरी को दी। घायल महिला का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में जारी है।news 01