पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने किया था जिला मुख्यालय में सीटी कोतवाली और पुलिस आवास की मांग..

जांजगीर चाम्पा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हाथों 31 अगस्त को होने वाले पुलिस आवास जांजगीर के लोकार्पण कार्यक्रम का अंचल के जनसेवक पं.राघवेन्द्र पाण्डेय ने स्वागत किया है । श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2015 में पुलिस विभाग द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराये जाने पर उन्होंने तात्कालीन आई जी पवनदेव और एसपी जांजगीर से आग्रह किया था कि थाना जांजगीर को सिटी कोतवाली में परिवर्तित किया जाए तथा पुलिस आवास निर्माण हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का भी अनुरोध पत्र लिखा था श्री पाण्डेय ने वर्ष 2017 में सोशल में भी पोस्ट भी किया था की उनके पहल पर जांजगीर में सिटी कोतवाली की स्थापना हो चुकी है और जल्द ही जांजगीर पुलिस को अच्छा आवास भी मिलेगा । आज पुलिस आवास जांजगीर के लोकार्पण पर पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने राज्य सरकार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है