पंचायत सचिव एवं सरपंच के विरुद्ध फर्जी कूटरचना कर धोखाधड़ी करने का मामला,पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने की मांग….

IMG 20180521 WA0262IMG 20180521 WA0258

जांजगीर – चांपा । जिले के बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा के पंचायत सचिव एवं सरपंच के विरुद्ध वर्ष 2011 के सर्वे सूची में फर्जी कुटरचना करने एवं धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदक ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षिका जांजगीर चांपा से किया है ।
शिकायत के अनुसार मनीराम मनहर पिता पुनीत राम माता फुल बाई जाति सतनामी मुकाम + पोस्ट किकिरदा , थाना बिर्रा , तहसील जैजैपुर ,जिला जांजगीर चांपा ने अपनी शिकायत में बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से वर्ष 2011 की सर्वे सूची में नाम दर्ज है । चयन सूची के आधार पर नाम सीरियल क्रमांक २९ पर है । प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने का शासन से स्वीकृति प्रदान है । अतः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हितग्राही है। जो कि नाम की शासकीय शासन द्वारा मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास को हम नाम के दूसरे मनीराम खुंटे पिता महेत्तर माता बहारतीन बाई को ग्राम पंचायत के सचिव सीताराम कर्ष एवं सरपंच चंद्रशेखर क्षत्रिय के द्वारा सरकारी दस्तावेज में काट छांट कर कुटर्चना करके एवं फर्जी कागजात बनाकर मेरे नाम की प्रधानमंत्री आवास को दूसरे मनीराम खुटे को आवंटन कर दिया गया है । तथा मनीराम खूटे के द्वारा 3 किस्तों में पूरा राशि भी आहरण कर लिया गया है । और मकान भी बनाया जा चुका है । जबकि मनीराम खूटे पिता महेत्तर माता बहारतीन बाई का नाम 2011 के सर्वे सूची में नहीं है ।इसकी जानकारी जनपद पंचायत जैजैपुर जाकर पता किया तो वहां पर बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास को किसी अन्य मनीराम खुंटे को सचिव सीताराम कर्ष एवं सरपंच चंद्रशेखर क्षत्रिय के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय योजनाओं का बंदरबांट किया गया है । सचिव सीताराम कर्ष एवं सरपंच चंद्रशेखर छतरी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कूटरचना फर्जी दस्तावेज बनाकर पात्र व्यक्ति को अपात्र कर व्यक्ति को आवंटित किया गया है और अपने चहेतों को एक ही परिवार के लोगों को छाया आवास दिया गया है सचिव एवं सरपंच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग आवेदक मनीराम द्वारा किया गया है