छजका- बसपा गठबन्धन : बन रही टिकट बंटवारे की रणनीति..पंजा और फूल के किले पर है..छजका-बसपा की नजर!..

बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने है..और इन दिनों राजनैतिक पार्टियों को टिकट बंटवारे के लिए योग्य उम्मीदवार तलाशने की कशमकश की दौर से गुजरना पड़ रहा है..वही राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री की राजनैतिक पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के बाद आज बिलासपुर में अहम बैठक चल रही है..

दरसल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की राजनैतिक पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने राज्य के 90 सीटो में से आधे से अधिक पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी..वही बहुजन समाज पार्टी से गठबन्धन के बाद आज बिलासपुर में दोनों ही राजनैतिक पार्टी छजका और बसपा की बैठक हो रही है..जिसमे छजका नेता अमित जोगी,पूर्व विधायक धर्मजीत सिह,बसपा विधायक केशव चंद्रा, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी, बसपा प्रदेश प्रभारी एम एल भारती समेत दोंनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता मौजूद है…
इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे है..की आज हो रही इस अहम बैठक में राज्य की बाकी बची हुई विधानसभा सीटो के लिए नामो की मुहर लग सकती है..