बिग ब्रेकिंग : राज्य सूचना आयोग के सुनवाई के दौरान वीडियो कान्फ्रेंस हाल में ग्राम पंचायत सचिव ने दिया आरटीआई कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी…

Screenshot 20220923 221804 edited

जांजगीर चांपा। जांजगीर के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में उस समय हड़कंप मच गया जब नरियरा ग्राम पंचायत के सचिव ने आरटीआई कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे डाला । बौखलाए पंचायत सचिव ने आरटीआई कार्यकर्ता को वीसी ( वीडियो कॉन्फ्रेंस) हॉल में धमकी देते हुए देख लेने की बात कहते हुए आरटीआई लगाने का विरोध करते रहा है।  बाद में गली गलौज शुरू कर दिया। जांजगीर कलेक्टोरेट के विडियो कांफ्रेसिंग हाल में राज्य सूचना आयोग का चल रहा अंतिम सुनवाई चल रहा था। जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत नरियरा में सचिव पद पर माखन सिंह जोगी पदस्थ है। आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत नरियारा में पंचायत सचिव द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी के लिए सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगा था जिसका विरोध ग्राम पंचायत सचिव करने लगा ।  और जानकारी देने से मना कर दिया था। तब जाकर आरटीआई कार्यकर्ता ने राज्य सूचना आयोग के पास अपील किया था । अब आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश कुमार कैवर्थ्य ने जांजगीर पुलिस अधिक्षक से लिखित में शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। कॉन्फ्रेंस हॉल में धमकी देते सचिव का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। जिसमें सचिव द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं को उंगली उठाकर धमकी देते दिख रहा है । वही आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।