इस बार मैनपाट महोत्सव आप के लिए हो सकता है बेहद खास…. जाने क्यो

अम्बिकापुर सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट मे हर बार की तरह इस बार भी मैनपाट महोत्सव का आय़ोजन होना है,, अपनी खूबसूरत वादियो और शिमला जैसे ठंडी पहाडियो के लिए चर्चित मैनपाट मे होने वाले महोत्व के पहले कलेक्टर किरण कौषल ने आज तैयारियो का जायजा लिया,,,और महोत्सव की जल्द तैयारी की बात उन अधिकारियों से कही जिनको महोत्सव को सफल बनाने की अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है,,,,  गौरतलब है कि  मैनपाट के रोपाखार जलाषय के समीप 2 से 4 फरवरी 2018 तक  मैनपाट  महोत्सव का आय़ोजन होना है,,,,
किसको क्या है जिम्मेदारी
  • कलेक्टर ने सैला रिसार्ट से कार्यक्रम स्थल तक व्ही.व्ही.आई.पी. मार्ग के सड़क निर्माण का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए  निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देष दिए गए,,,
  • उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बिजली की समुचित व्यवस्था हेतु ट्रॉन्सफार्मर तथा बिजली के खंभे एवं हाईलोजन लाईट उपलब्ध कराने के निर्देष बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए..
  • कलेक्टर ने महोत्सव के दौरान एडवेन्चर स्पोटर्स आयोजित करने हेतु शिक्षा विभाग, उच्च षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को आवष्यक तैयारी करने के निर्देष दिए।
  • उन्होंने मैनपाट महोत्सव में आने वाले आगन्तुकों को मैनपाट के विभिन्न पर्यटन केन्द्रों की जानकारी देने के लिए 12-12 युवाओं के दो गाइड टीम का गठित कर युवाओं को आवष्यक प्रषिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए।
  • कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान किसान मेला, रोजगार मेला, किसान प्रदर्षनी सहित विभागीय प्रदर्षनी एवं स्टॉल लगाने के लिए उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग,खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया,,
  • उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर फूडजोन के लिए स्थल का चिन्हांकन करने के निर्देष दिए वहीं खाद्य विभाग को 5 दाल-भात केन्द्र खोलने के निर्देष दिए।
  • कलेक्टर ने मंच निर्माण, व्ही.आईपी. ग्रीन रूम निर्माण, मंच की साज-सज्जा, डोम, टेन्ट, साउण्ड सिस्टम, बेरिकेटिंग, प्रवेष द्वार, पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  महावीर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर  पुष्पेन्द्र शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे,,,,