अब परिवार के साथ हडताल पर बैठे हडताली शिक्षक पंचायत

batauli sikshakarmi
बतौली (निलय त्रिपाठी) शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आव्हान पर संविलियन/शासकीयकरण, क्रमोन्नति सहित 9 सुत्रीय मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 8 वें दिन भी पूरे प्रदेश के साथ साथ विकासखण्ड बतौली में भी जारी रहा । बतौली विकासखण्ड के समस्त शिक्षाकर्मी प्रशासन के तुगलकी फरमान की परवाह न करते हुए अपने परिवार के साथ आज हड़ताल मे उपस्थित रहते हुए एक स्वर प्रशासन की कार्यवाही की निंदा करते हुए अपनी मांगों के पूरा होते तक हड़ताल पर अडिग रहेंगे । जनपद द्वारा  12वीं उत्तीर्ण ग्रामीणों की शिक्षाकर्मियों के विकल्प के तौर पर अवैतनिक भर्ती का विरोध करते हुए समस्त शिक्षाकर्मियों ने कहा की  सरकार नवयुवकों के भविष्य से खिलवाड़ न करे और उन्हें अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने दे । यदि साहस है तो वह विकासखण्ड के समस्त 612 शिक्षाकर्मियों को एक साथ बर्खास्त कर नए लोगों की भर्ती कर ले और केवल विद्यालय संचालित न करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी देने का भी प्रयास करे । तभी शासन को हमारा महत्व समझ मे आएगा की किस प्रकार से शिक्षाकर्मी अभाव मे जीवन यापन करते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने मे अपना योगदान दे रहे हैं ।
शिक्षाकर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल को लगातार मिल रहे जन समर्थन के क्रम मे आज बतौली पंडाल मे छग शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष जलजीत सिंह, आनंद तिर्की ब्लॉक अध्यक्ष, नेहेमियस कुजूर सचिव ओमप्रकाश गुप्ता सदस्य ने उपस्थित होकर अपना लिखित समर्थन दिया । समर्थन देने वालो के क्रम मे श्रीमती राजकुमारी पाल जनपद सदस्य (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष) तथा श्रीमती चन्द्रकला गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री बतौली ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया ।