छत्तीसगढ शासन के विमान से अम्बिकापुर पहुंचे अजीत जोगी,,, उर्स के कार्यक्रम मे होगें शामिल

अम्बिकापुर छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के संस्थापक अजीत जोगी आज एक बार फिर अम्बिकापुर पहुंचे । श्री जोगी इस बार अम्बिकापुर मे आय़ोजित होने वाले सालान उर्स के कार्यक्रम मे शामिल होने आए है। जानकारी के मुताबिक उर्स कमेटी के लोगो के साथ छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के लोगो ने अजीत जोगी को उर्स मे शामिल होने का न्यौता दिया था। जिसके बाद श्री जोगी ने अम्बिकापुर आने का प्रोग्राम तैयार किया और रविवार की शाम तकरीबन पौने सात बजे अजीत जोगी छत्तीसगढ शासन के शासकीय विमान से अम्बिकापुर पहुंचे।

 

unnamed 5 4अजीत जोगी के आने की कल खबर मिलने के बाद आज सुबह से जनता कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत की तैयारी आनन फानन मे पूर्ण की और आज जब अजीत जोगी जैसे ही विमान द्वारा दरिमा हवाई पट्टी पंहुचे , युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के लोगो ने अजीत जोगी का जोरदार स्वागत किया। इधर दरिमा हवाई पट्टी मे उतरने के बाद शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रशीद सिद्दिकी, जिला अध्यक्ष सरगुजा दानिश रफीक, गोपाल केशरवानी, इरफान सिद्दिकी, जय भगवान अग्रवाल, सुरेन्द्र चौधरी,  युवा जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष बलविन्दर सिंह छाबडा बल्ली, छात्र नेता इमाम हसन, अभिषेक श्रीवास्तव समेत सैकडो कार्यकर्ताओ ने पहले दरिमा हवाई पट्टी मे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का स्वागत किया । जिसके बाद जोगी का  काफिला दरिमा हवाई पट्टी से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। इधर सर्किट हाउस मे कुछ देर रुकने के बाद श्री जोगी तकिया मजार मे हर वर्ष आयोजित होने वाले सलाना उर्स के कार्यक्रम मे शामिल होगें । गौरतलब है कि उर्स के दौरान तकिया मे देश विदेश के नामी गिरामी कलाकारो के द्वारा कव्वाली और मुशायरा का कार्यक्रम आयोजित होता है ।