चुनावी वर्ष मे भी एक जुट नही हो सकें जिले के कांग्रेसी…. बेअसर रहा शहर में कांग्रेस का भारत बंद…

जांजगीर चांपा। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में दुकानें, पेट्रोल पंप सब बंद हैं। रायपुर के स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी गई हैं। कांग्रेसी सुबह से बंद के समर्थन में सड़क पर उतर आए। साइकिल और घोड़े लेकर आए कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास खुली दुकानों को भी बंद करा दिया। खास बात कि इस बंद का असर नक्सली इलाके में भी दिखाई दे रहा है। लेकिन भारत बंद का असर जांजगीर चांपा शहर मे नही देखने को मिला, सुबह से स्कुल,दुकाने खुली रही कांग्रेसी कार्यकर्ता बंद कराने शहर मे निकले लेकिन व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद नही किये। शहर के मुख्य चैराहा कचहरी चैक, नेता जी चैक, स्टेशन चैक के आसपास की सभी दुकाने खुली रही । इस प्रकार चुनावी वर्ष होने के साथ -साथ प्रदेश में भारत बंद का व्यापक असर देखने केा मिल रहा पर शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड से कचहरी चैक तक ही 50 -60 की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ही दुकाने बंद कराते देखे गये। कचहरी चैक पहुचें ही सब इधर-उधर हो गये । प्रदेश स्तर की अपेक्षा जिले मे कांगेस भारत बंद बेअसर रहा। शहर मे कांग्रेसीयों को किसी भी संगठन से समर्थन नही मिल पाने के चलते कांग्रेसी अलग- थलक दिखे। व्यापारीयों ने अपना समर्थन न देकर अपना प्रतिष्ठाने खुली रखी। वही स्कूल, पेट्रोल पंप खुले रहे।