विधानसभा टिकट दो , नहीं तो मिशाईल से उड़ा दूंगा..

कवर्धा..सोशल मीडिया पर आए दिन तरह -तरह के कारनामे होते रहते है..और पुलिस भी ऐसे लोगो पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करती है..बावजूद इसके शोसल मीडिया पर अपराध की श्रेणी में आने वाले यह कारनामे थमने का नाम नही ले रहे है..

दरसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है..एक ओर निर्वाचन आयोग शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने की मुहिम में जुटा है..तो वही दूसरी ओर प्रदेश की विभिन्न राजनैतिक पार्टियां मौजूदा दौर में प्रत्याशी चयन की जटिल प्रक्रिया से गुजर रहे है..इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले के ज्ञानेंद्र चन्द्रवँशी ने मुख्यमंत्री से उड़ाने की धमकी दी है..ज्ञानेंद्र ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री से जिले की पंडरिया विधानसभा सीट से टिकट की मांग की है..तथा कवर्धा भाजपा जिला महामंत्री पीयूष ठाकुर को कवर्धा विधानसभा सीट से और उमंग पांडेय को नगर पालिका अध्यक्ष बनाये जाने समेत चुनाव में पैसे खर्च के लिए देने की मांग की है..इतना ही नही ज्ञानेंद्र ने मुख्यमंत्री को बात नही मानने पर मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी है..और उक्त फेसबुक पोस्ट तेजी से शोसल मीडिया व्हाट्सएप के जरिये वायरल हो रहा है..

वही इस सम्बंध में खुद जिला भाजपा महामंत्री पीयूष ठाकुर और उमंग पाण्डे ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की है..और इस मामले पुलिस ने ज्ञानेंद्र चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है…

फिलहाल ज्ञानेंद्र का फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया..पर दिलचस्प यह है की ज्ञानेंद्र ने जिन लोगो के नामों का जिक्र अपने फेसबुक पोस्ट पर किया था..उन्होंने ही उसके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी…