प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना की हेलीकाप्टर से 22 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जांजगीर पहुंचेगें….

दोपहर 12 बजे तक स्थान ग्रहण करने प्रशासन की अपील
जांजगीर चांपा .  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 22 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जांजगीर प्रवास प्रस्तावित है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में समुचित तैयारियां की जा रही है। आमसभा स्थल पर लोगों के लिए बैठक व्यवस्था किया जा रहा है। बैठक व्यवस्था स्थल में दोपहर 12 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी अपने जांजगीर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गो का भूमिपूजन एवं किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा के तगडे़ इंतजाम….

नक्सलियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती हमले की साजिश सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता और बढ़ गई है। 22 सिंतबर को बिलासपुर संभाग के जांजगीर आगमन पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने चैकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा इस कदर होगी कि परिंदा भी पर न मार सके। इसके लिए इंटेलीजेंस की टीम यहां पहुंच गई है। टीम ने सुरक्षा इंतजामों की मॉनीटरिंग अपने हाथ में ले ली है। वही सभा स्थल पर सैकड़ो जवानों की निगरानी हो रही है। किसी भी आम लोगो पास जाने की अनुमति नही है। विशेष सुरक्षा के जवानो के देखरेख पर मंच तैयार किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनकी जान को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। कई आतंकी संगठनों के निशाने पर पीएम मोदी हैं। इसलिए पीएम जहां से गुजरते हैं वहां जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाती है।  वो जहां से गुजरते हैं वहां एसपीजी के जवान तैनात रहते हैं।