सामरी विधान सभा सीट से कांग्रेस में..टिकट के दावेदारो की लंबी फेहरिस्त..

बलरामपुर (राजपुर पुरन देवांगन) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं सहित क्षेत्रीय स्तर के नेताओं ने भी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं।वहीँ विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर पार्टियों में अपनी अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी करना भी प्रारम्भ कर दिए हैं।इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक चलने वाले उम्मीदवारों की दावेदारी के दौरान सामरी विधानसभा में एक महिला सहित कुल आठ लोगो ने अपनी दावेदारी पेश की है।
चुनावी समर शुरू ही पार्टियों ने प्रदेश के सभी विधानसभा उम्मीदवारों की सूची मंगाना प्रारम्भ कर दिया है इस तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सामरी विधानसभा के उम्मीदवारों के आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया गया है। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सामरी विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ प्रीतम राम एवं एक महिला सहित कुल आठ लोगो ने अपनी अपनी दावेदारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी को पेश की है।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री संतोष सिंह,पूर्व पार्षद पूरनचंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता,डॉ बी एन द्विवेदी,सतेंद्र पाण्डेय,सुधीर अम्बष्ट,सुरेश सोनी,मनोज अग्रवाल सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
इन लोगो ने पेश की अपनी दावेदारी:-
शुरू से भाजपा का गढ़ रहे सामरी विधानसभा में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की थी।पिछले चुनाव में डॉ प्रीतम राम ने भाजपा के संसदीय सचिव रहे सिद्धनाथ पैकरा को भारी मतों से पराजित किया था।डॉ प्रीतम राम ने इस बार भी नगर के माँ महामाया मंदिर में दर्शन पश्चात ब्लाक कांग्रेस कमेटी को उम्मीदवारी हेतु अपना आवेदन पत्र सौपा है।वहीँ शंकरगढ़ निवासी महेश्वर पैकरा ने भी सामरी विधानसभा में चुनाव लड़ने हेतु अपनी दावेदारी पेश किया है।श्री पैकरा 1985 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था जिसमे उनकी जीत हुए थी।इसके अलावे श्री पैकरा 1984 में जनपद अध्यक्ष के पद पर थे तथा 2000 एवं 2010 में जिला पंचायत के सदस्य एवं 2013 में जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन थे।शंकरगढ़ के ही महिला सेवादल के सदस्य श्रीमती मोहंती भगत ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की है।श्रीमती भगत पीसीसी की सदस्य भी रह चुकी है एवं 1998 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ी थी जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।राजपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं पिछले पांच बार से लागतार बीडीसी का चुनाव जीतते आ रहे लालसाय मिंज ने भी अपनी दावेदारी पेश किया है श्री मिंज 2008 में कांग्रेस से समझौता के तहत राकपा के टिकट से चुनाव लड़ा था जिसमे उन्हें भाजपा के संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने भारी मतों से पराजित किया था।वहीँ वर्तमान में राजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एवं ओकरा निवासी देवशरण राम ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।देवशरण राम 1998 में राजपुर में जनपद अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।दावेदारों में ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष विजय पैकरा एवं चांदो निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लालसाय मिंज ने भी विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारी हेतु अपनी दावेदारी पेश की है।