बायोमैट्रिक टेबलेट ख़राब..मौज में शिक्षक..कैसे होगी गुणवत्तापूर्ण पढाई..?

सूरजपुर(आयुष जायसवाल) : जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत बतरा क्षेत्र के कुछ प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों की मनमानी इन दिनों चरम पर है..जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिजन भी इनके भविष्य को लेकर चिंतित है…मिली जानकारी के अनुसार बतरा संकुल के अंतर्गत ग्राम राई के मिडिल स्कूल, हाईस्कूल, बतरा के मिसिरपारा, पकरिपारा के प्रायमरी स्कूल एवं केनापारा व बरौल के तलवापारा, जुना धरतीपारा प्राथमिक शाला, लक्ष्मीपुर हाईस्कूल में पदस्थ कुछ गिने चुने व राजनितिक पहुच रखने वाले शिक्षकों की इन दिनों जमकर मनमानी चल रही है..बताया जाता है की कुछ स्कूलों के बायोमैट्रिक टेबलेट इन दिनों ख़राब पड़े हैं..जिसका फायदा उठाकर शिक्षक अपनी मनमर्जी से जब मन कर रहा तब स्कूल आ-जा रहे हैं..ग्रामीण बताते हैं की स्कूल लगने का समय 10 बजे है लेकिन कई शिक्षक 12  बजे स्कूल पहुँचते हैं..तथा कुछ शिक्षक शनिवार को छुट्टी के वक़्त स्कूल पहुँचते हैं…

“मामला गंभीर है..और कई लोगो से ऐसी शिकायत मिली है..तत्काल ही निरीक्षण कर..ऐसे शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी..और अब जाँच निरन्तर होगी।”

राजेश सिंह, जिला शिक्षाधिकारी, सूरजपुर