दो माह बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है धोखाधड़ी का आरोपी… और साहब कहते है अभी नही मिला सुराग

(सीतापुर से अनिल उपाध्याय)
अम्बिकापुर जमीन बिक्री के नाम पर अपने रिश्तेदार से मोटी रकम लेने वाला आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.. जिले के सीतापुर के इस मामले मे आरोपी ने पहले अपने ही रिश्तेदार से लाखो रुपए लिए बाद मे रजिस्ट्री करने में  आनाकानी करने लगा था… जिसके परेशान पीड़ित पक्ष ने सीतापुर थाने मे दो माह पहले जालसाजी का अपराध दर्ज कराया था…. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उदासीन बरतने का आरोप लगा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने की माँग की है…
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ निवासी बजरंग अग्रवाल ने तीन जुलाई दो हजार पंद्रह में सीतापुर निवासी अपने रिश्तेदार श्रीमती चंचल गोयल पति मुकेश गोयल से सीतापुर स्थित अपनी जमीन खसरा न 812/6 रकबा 0.020 को बिक्री हेतु पैसे की आवश्यकता बता ग्यारह लाख में सौदा किया था क्रेता ने पंजीकृत बिक्रीनामा अनुबंध करा विक्रेता को पूरे पैसे दे दिये… पैसा देने के काफी दिनों बाद विक्रेता को क्रेता ने उक्त जमीन अपने करने कहा जिस पर विक्रेता टालमटोल करता रहा जिससे क्रेता को कुछ शक हुआ और उन्होंने अपने स्तर पर पता लगाया तब पता चला कि उक्त भूमि बिक्री से पूर्व बैंक में बंधक रखी हुई है जिसे नही बेचा जा सकता था और यही वजह थी कि पूरा पैसा लेने के बाद भी विक्रेता जमीन की रजिस्ट्री करने में आनाकानी कर रहा था… पूरी जानकारी लगते ही क्रेता ने विक्रेता से अपने पैसे वापस माँगे लेकिन विक्रेता पैसा देने की बात से मुकर गया… परेशान क्रेता ने इस संबंध में थाना से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटाये तब जाकर कहि थाने में विक्रेता बजरंग अग्रवाल के विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया…
इनको दो महीने मे भी नही मिला सुराग
मामला दर्ज होने के दो महीने बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है… इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उदासीनता बरतने की बात कहते हुये आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी के साथ उचित कार्रवाई की माँग की है..
इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.. जैसे कुछ सुराग मिलेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी…