200 रूपए बढ गया धान का समर्थन मूल्य.. अब किसानों को बोनस जोडकर मिलेगा इतना रूपया…

रायपुर केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों के हितों और लगातार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांग को देखते हुए धान के समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल के हिसाब से 200 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है..,जिसका भाजपा संगठन और कई किसान संघ ने स्वागत किया है..

गौरतलब है की पूर्व में प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 1570 रुपया था ..जो अब बढ़कर 1770 रुपये हो गया है.. मतलब अब धान के समर्थन मूल्य के साथ 300 रुपये धान का बोनस जोड दिया जाए तो अब प्रदेश में किसानों को 2070 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से शासकीय भुगतान किया जाएगा..

सीएम ने किया स्वागत

धान के समर्थन मूल्य को बढाने के लिए प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार पर आश्रित थी.. और सीएम डां रमन सिंह ने अपने भाषणो मे भी केन्द्र सरकार से इस संबंध मे सकरात्मक चर्चा होने की बात कही थी.. लिहाजा अब धान के समर्थन मूल्य मे 200 रूपए की बढ़ोत्तरी के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के इस घोषणा का स्वागत किया है..