भूख मिटाने गांव पहुँची थी गर्भवती हिरण.. पर आवारा कुत्तों ने ही उसे अपना शिकार बना लिया..ग्रामीणों के बीच बचाव से बच सकी उसकी जान…

कांकेर…प्रकृति से खिलवाड़ और जिले में घटते वनों के क्षेत्रफल से वन्यप्राणी भी दहशत में आये में है..जिसका एक उदाहरण पखांजुर के मायापुर गाँव मे देखने को मिला..जहाँ एक हिरण जंगल से गाँव मे घुस आया था…
दरसल जिले का मायापुर गाँव जंगल से सटा हुआ है..जहाँ आज दोपहर एक गर्भवती हिरण भोजन की तलाश में भटकते हुए आ पहुँची थी..जिस पर गाँव के ही आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई ..और लगभग आधा दर्जन कुत्ते उक्त हिरण को अपना शिकार बनाने की जद में दौड़ाने लगे..जिसके चलते हिरण घायल हो गई..इसी बीच किसी तरह से ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों की चंगुल में फंस चुकी हिरण को बचाया..
वही ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन अमले को दी जिसके बाद हिरण को पशु चिकित्सालय ले जाया गया..जहाँ इन पंक्तियों के लिखे जाने तक हिरण का उपचार जारी है..